फिलहाल के लिए टल गई बैंकों की हड़ताल

वेतनमान को लेकर सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों की होने वाली चार दिनों की प्रस्तावित हड़ताल फिलहाल टल गई है. भारतीय बैंक संघ के आश्वासन के बाद इस हड़ताल को टाल दिया गया है. दरअसल भारतीय बैंक संघ ने आश्वासन दिया है कि फरवरी के पहले सप्ताह में वेतन संबधी विवादों को सुलझा लिया जाएगा. इस आश्वासन की खबर मिलते ही बैंकों ने हड़ताल को वापस ले लिया है.

अड़ियल रुख के विरोध में थी हड़ताल

यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के संयोजक एम वी मुरली ने कहा, ‘चार दिन की हड़ताल टाल दी गयी है क्योंकि आईबीए ने फरवरी के पहले सप्ताह तक वेतन मुद्दे के समाधान का आश्वासन दिया है.’ इससे पहले दिन में कर्मचारी संगठनों ने वेतन वृद्धि की मांग लंबे समय से अटके होने तथा इस मामले में केंद्र सरकार के ‘अड़ियल रूख’ के विरोध में 21 जनवरी से चार दिन की हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि वेतन वृद्धि पर बातचीत जारी रखने के लिये बैंक प्रबंधन भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अनुरोध पर बैंक हड़ताल टाले जाने का निर्णय किया गया.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk