- विश्व सहकारिता दिवस से 10 दिन तक चलेगा सहकारिता सम्मेलन

- महिला बैंक स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

DEHRADUN: राज्य सरकार प्रदेश में महिला बैंक खोलने की तैयारी कर रही है। सहकारिता मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

टोल फ्री नम्बर का करें प्रचार

आगामी क् जुलाई को विश्व सहकारिता दिवस से क्0 दिन तक प्रदेश की सभी क्0फ्फ् प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों, जिला सहकारी बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों के अलावा उनकी शाखाओं में सहकारिता सम्मेलन, गोष्ठी आयोजित होने जा रही है। जिसे लेकर सहकारिता मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सबका साथ विषय चर्चा के लिए चुना गया है। इस अवधि में सहकारिता विभाग के अधिकारियों को कम से कम फ् समितियों में प्रतिभाग करने हेतु नामित किया गया है। उन्होंने सहकारिता को पलायन नियंत्रण का सुदृढ़ संसाधन बताते हुए अधिकारियों से इन सम्मेलनों का आयोजन प्रभावी ढंग से करने निर्देश दिये। उन्होंने सहकारिता की सदस्यता के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 97भ्9भ्00भ्00 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समितियों के माध्यम से जन औषधि केन्द्र संचालन एवं पतंजलि उत्पादों का विक्रय समितियों के माध्यम से संचालन कराने के भी निर्देश दिये।