-कभी कुत्ते की गंदगी तो कभी कीचड़ से चल रहीं गोलियां

-सिपाही पर चाकू से वार, 5 लोगों को मारी गई गोली, एक की मौत

BAREILLY: बरेली में लोग मामूली बात पर खून बहाने में लगे हुए हैं। कभी कुत्ते की गंदगी पर गोली चलाई जा रही है तो कभी कीचड़ पड़ने पर। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सिपाही को चाकू मारा गया था और 5 लोगों को गोली मारी जा चुकी है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। यही नहीं अंडा टूटने पर बवाल और थाने का घेराव भी हो चुका है।

रोजाना सामने आ रहे मामले

सबसे पहला मामला कोतवाली के बिहारीपुर में 17 अप्रैल को सामने आया था। यहां पर सिपाही संदीप के कुत्ते ने पड़ोसी राहुल को काट लिया था। जिसके बाद राहुल ने अपने भाई के साथ मिलकर सिपाही पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया था। दूसरे दिन रोडवेज के पास भी कुत्ता काटने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद फतेहगंज पूर्वी में ट्रैक्टर से महिलाओं के कीचड़ उछलने पर ट्रैक्टर चालक ने परिवार के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें सोनपाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोनपाल की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वेडनसडे रात किला में कुत्ते ने स्कूटी पर गंदगी कर दी, इसका विरोध करने पर 4 लोगों को गोली मार दी गई। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा ट्यूजडे को बारादरी में अंडे के ठेले में ऑटो की टक्कर के बाद दो समुदाय आमने सामने आ गए थे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था और थाने का भी घेराव कर लिया गया था।