- मतगणना में नहीं उत्पन्न होगी किसी प्रकार की बाधा

<- मतगणना में नहीं उत्पन्न होगी किसी प्रकार की बाधा

BAREILLY: BAREILLY: विस चुनाव के मतगणना में अब ज्यादा दिन नहीं बचा रहा है। ऐसे में चुनाव अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने में जुट गए है। मुख्य रूप से बिजली और पानी की व्यवस्था। क्योंकि, जिस दिन मतगणना होगी उस समय टेम्प्रेचर काफी अधिक होगा। वहीं दूसरी ओर निर्बाध बिजली की भी आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए चुनाव कार्यालय ने बिजली विभाग को मतगणना के दिन भरपूर बिजली देने को कहा है। क्योंकि, मतगणना के साथ-साथ डाटा फीडिंग का भी काम होना है। ऐसे में कांटीन्यू बिजली की आवश्यता पड़ेगी।

क्क् को होनी है मतगणना

चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम को परसाखेड़ा सेंट्रल वेयर हाउस गोदाम में रखा गया है। यहां पर पहली बार वोटों की काउंटिंग होगी। इससे पहले नरियावल मंडी में वोटों की काउंटिंग होती आ रही थी। विस चुनाव की मतगणना क्क् को होनी है। इस दिन भरपूर बिजली देने के लिए बिजली विभाग जुट गया है। मतगणना स्थल सेंट्रल वेयर हाउस गोदाम में जो बिजली सप्लाई होगी उससे जुड़े सब स्टेशनों के लाइन की मरम्मत में विभाग के कर्मचारी जुट गए है। एक्सईएन पीए मोगा ने बताया कि हमारा यह पूरा प्रयास है कि मतगणना के दिन निर्बाध बिजली की सप्लाई हो। इसके लिए जर्जर तार, जम्फर, डिस्क सहित अन्य समान को बदलने जाने का काम हो रहा है। वहीं मतगणना स्थल पर पानी के टैंक भी रहेगा। ताकि, मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्याशी, समर्थक और मतगणना में लगे कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।