-इलेक्शन ड्यूटी और रैलियों में लगी सभी थानों की पुलिस

-होमगार्ड भी गए ड्यूटी में, अब पीआरडी और चौकीदारों का सहारा

>BAREILLY: चुनावी पर्व में जहां सभी पार्टियां और वर्कर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और पुलिस भी पूरी मेहनत में जुटी हुई है। किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी नेताओं की जनसभा तो किसी की वोटिंग में लग रही है। यही वजह है कि सभी पुलिस थाने सूने पड़ गए हैं। पुलिस के साथ-साथ पब्लिक भी न के बराबर ही आ रही है। इससे लग रहा है कि जैसे बरेली में रामराज्य सा आ गया है। हालांकि डायल 100 की वजह से कुछ राहत है क्योंकि किसी भी सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंच जा रही है।

दूसरे एरिया में रवाना हाेगी फोर्स

बरेली में 15 फरवरी को वोटिंग होनी है। उससे पहले सभी पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बरेली में त्रिशूल हवाई अड्डा है, जिसकी वजह से कई नेता यहां से चेंज ओवर भी कर रहे हैं। सैटरडे को बदायूं में पीएम नरेंद्र मोदी, पीलीभीत में अमित शाह, बरेली में सीएम अखिलेश यादव मनोज तिवारी, समेत कई नेताओं की रैलियां हुई। एक ओर जहां रैलियों में फोर्स की ड्यूटी लग रही है तो दूसरी ओर एयरपोर्ट पर भी ड्यूटियां लग रही हैं। नेताओं की फ्लीट में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। उससे पहले स्टेटिक टीम, फ्लाइंग स्क्वायड, इलेक्शन ऑफिस समेत कई जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगी हैं। अभी तक पुलिसकर्मियों की कमी के चलते होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी जाती थी, लेकिन अब उनकी भी चुनाव में ड्यूटी लग गई है। जिसकी वजह से अधिकांश थानों में एक मुंशी, एक कांस्टेबल, एक या दो एसआई ही बचे हैं। यही हाल 15 फरवरी के बाद भी रहना है क्योंकि उसके बाद पुलिसकर्मी दूसरे एरिया में वोटिंग कराने के लिए चले जाएंगे।