जीआरपी का तीन चौथाई स्टाफ व अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए

>BAREILLY: विधानसभा चुनाव की सुरक्षा चाकचौबंद करने में बरेली जंक्शन की सेफ्टी में सेंध लगने का खतरा बढ़ गया है। वजह, चुनाव के लिए पैरामेडिकल फोर्स और सिविल पुलिस के साथ ही जीआरपी को भी जुटा दिया गया है। बरेली जंक्शन जीआरपी थाना में भी तीन-चौथाई फोर्स को चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनावी ड्यूटी पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। मंडे को जंक्शन से जीआरपी का फोर्स चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना होना शुरू हो जाएगा। फोर्स के एक चौथाई ही रह जाने से जंक्शन की सिक्योरिटी भी दांव पर लग जाएगी। वहीं प्लेटफॉर्म ड्यूटी से लेकर ट्रेनों में एस्कॉर्ट करने की व्यवस्था भी कमजोर पड़ जाएगी।

थाना में ही दिख्ोगी खाकी

बरेली जंक्शन जीआरपी में कुल 72 का स्टाफ हैं। इनमें एक इंस्पेक्टर, एक एसएसआई, 13 एसआई, 53 कांस्टेबल, 3 महिला कांस्टेबल और एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल है। इनमें 53 में 40 कांस्टेबल और 13 में 9 एसआई चुनावी ड्यूटी पर भेजे जा रहे हैं। जीआरपी पहले ही कम फोर्स होने और जंक्शन व ट्रेनों की सुरक्षा के लिए स्टाफ कम होने की दिक्कत बता चुकी हैं। ऐसे में चुनाव के चलते जंक्शन की सुरक्षा में भारी कमी होने वाली है। प्लेटफॉर्म ड्यूटी के लिए ही जीआरपी के पास पर्याप्त जवान न रहेंगे। महज 13 जवानों के भरोसे जंक्शन की 3 शिफ्ट में चौकसी बरतने की औपचारिकता होगी। फोर्स न होने पर जीआरपी के बचे जवान व एसआई थाना में ही विभागीय कार्य और फरियादी की कंप्लेन दर्ज करने में व्यस्त रहेंगे।