- इसी सेशन से लागू होगी यह व्यवस्था

- दो से पांच लाख रुपये तक मिल सकता है रिस्क कवर

LUCKNOW :

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीबीएयू प्रशासन इस सेशन से अपने सभी स्टूडेंट्स का इंश्योरेंस कराने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडेंट्स के साथ होने वाले किसी तरह के हादसे या एक्सिडेंट आदि में ढ़ाई से पांच लाख रुपये तक की रकम स्टूडेंट्स के परिवारों को दी जाएगी। वीसी प्रो। आरसी सोबती की ओर से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। इससे पहले पंजाब यूनिवर्सिटी में वीसी ने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था उसी की तर्ज पर इसे तैयार किया जा रहा है। अब तक बने प्रपोजल के मुताबिक बीबीएयू इंश्योरेंस के लिए छात्रों से कोई भी फीस नहीं लेगा।

मेडिकल सुविधा नहीं होगी कवर

वीसी प्रो। आरसी सोबती ने बताया कि प्रपोजल के तहत प्रति स्टूडेंट्स 12 से 20 रुपये तक में यह इंश्योरेंस स्टूडेंट्स को मुहैया कराया जाएगा। हालांकि इसमें मेडिकल कवर की सुविधा नहीं होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इसका प्रपोजल फाइनल कर इसे लागू कर दिया जाएगा। हमारी कोशिश है कि स्टूडेंट्स को बीबीएयू में बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके। वीसी प्रो। आरसी सोबती का टर्म अगले साल पूरा हो रहा है। ऐसे में जाने से पहले वीसी स्टूडेंट्स को इश्योरेंस के रूप में सौगात देना चाहते हैं। इसके लिए पहले वीसी ने एक कमेटी बनाई थी हालांकि उसमें कुछ भी तय नहीं हो सका। ऐसे में वीसी ने अब यह प्रोजेक्ट खुद अपने हाथ में ले लिया है। इसलिए पंजाब से इसका पूरा ब्योरा मंगाया गया है। वीसी ने बताया कि यहां लगभग 150 रुपये स्टूडेंट्स के हिसाब से बजट आ रहा है। जबकि पंजाब में मैंने 12 से 20 रुपये में इसे कराया था।