-काशी विद्यापीठ सेंटर पर सात से दस जुलाई तक होगी काउंसलिंग, छूटे हुए कैंडीडेट्स को भी मौका

VARANASI

राज्य स्तरीय बीएड दाखिले के लिए गत दिनों हुई काउंसिलिंग के बाद भी हजारों सीटें रिक्त रह गई थी। इसे देखते हुए परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सात जुलाई से पूल काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। पूल काउंसलिंग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेंटर पर भी होगी। इस संबंध परीक्षा आयोजन संस्था द्वारा जारी निर्देश सोमवार को विद्यापीठ प्रशासन को भी मिला। समन्वयक प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी ने बताया कि पूल काउंसलिंग दस जुलाई तक चलेगी। सामान्य वर्ग के फ्भ्000क् से ब्क्भ्ब्0म् तक रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साथ ही वह अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं जो किन्हीं कारणवश पिछली काउंसलिंग में नहीं शामिल हो सके थे। ऐसे अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। जिन्हें कॉलेज आवंटित नहीं किया जा सका था अथवा च्वॉइस लॉक नहीं किए थे। ऐसे सभी अभ्यर्थी पांच जून से काउंसिलिंग लेटर व वेरिफिकेशन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को पूरी फीस तत्काल जमा करनी होगी। इसके अलावा सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को समस्त प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति लानी होगी।