छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: रक्षा बंधन पर सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाई सूनी न रह जाए, इसके लिए शहर के स्कूलों में खासी चहल-पहल है। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित 'भारत रक्षा पर्व' के तहत स्कूली बच्चे अपने सैनिक भाइयों के लिए राखी बनाने के उत्साह में डूब से गए हैं। गुरुवार को शहर के तीन स्कूलों में इसके लिए राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल, आरवीएस एकेडमी व एडीएल सोसाइटी हाई स्कूल के बच्चे शामिल रहे। छात्रों ने इस दौरान एक से बढ़कर एक राखी बनाकर अपनी प्रतिभा व सैनिकों के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया। ब्लू बेल्स स्कूल इंग्लिश स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में अनामिका चंद्रा, अनिष्का कुमारी, आकाश दोराई, हिमांशु मित्रा, यश सिन्हा, ज्योति कुमारी ने बाजी मारी। इसी तरह आरवीएस एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में कैलाश, सौऋषि, मो। कासिफ आलम, दिशा बजोरिया, आयुष, कुमार मिश्रा, जोया अरिसा, प्रणव मोदी, सरबजीत सिंह ने जीत दर्ज की। इस क्रम में एडीएल सोसाइटी हाईस्कूल समेत आरवीएस एकेडमी व ब्लू बेल्स में छात्रों द्वारा विविध कला प्रस्तुत कर सैनिकों के समर्पण को सलाम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ। एसडी। अग्निहोत्री, प्रभात कुमार सिंह, शिव कुमार प्रसाद, उमेश चंद्रा सिन्हा, डी। सोनाली, स्वीटी, प्रीति बोस, दीपांकर गांगुली का सराहनीय योगदान रहा।