-बीएचयू में कल शताब्दी समारोह

VARANASI

बीएचयू के शताब्दी स्थापना दिवस पर क्फ् फरवरी को सुबह स्थापना स्थल पर हवन पूजन होगा। इसके बाद सभी हॉस्टल में वाग्देवी की झांकी सजाकर पूजन-अर्चन किया जाएगा। सुबह नौ बजे यूनिवर्सिटी के सभी फैकल्टी व इकाईयों द्वारा ख्8 झांकियां निकाली जाएंगी। सभी झांकियों की थीम अलग-अलग व वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुरूप होगी। झांकियां अपने-अपने छात्रावासों से निकलेगी। झांकियों की शोभयात्रा राजपूताना छात्रावास से मालवीय भवन व मधुबन होकर वापस अपने-अपने हॉस्टल को वापस लौट जाएंगी।

स्मृति ईरानी करेंगी इनॉगरेशन

इसके बाद दोपहर ख्.फ्0 बजे स्वतंत्रता भवन के सभागार में 'काशी ¨हदू विश्वविद्यालय के सौ साल होने पर महामना का दर्शन व उच्च शिक्षा की भावी परिदृष्टि विषयक सेमिनार आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी बतौर चीफ गेस्ट करेंगी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष व जस्टिस गिरिधर मालवीय विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी करेंगे। इसके बाद कई कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

ग‌र्ल्स बना रहीं झांकियां

यूनिवर्सिटी में अनेक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेडिंग की जा रही है। सभी संकाय व इकाईयां अपने-अपने तरीके से झांकियों को मूर्तरूप प्रदान करने में लगे हैं। परिसर में उत्सवी वातावरण है। छात्र-छात्राएं भी पूरे जोश से शताब्दी स्थापना वर्ष मनाने में लगे हैं। दृश्य कला संकाय में छात्र-छात्राएं प्रदूषण मुक्त वाहन तैयार कर रही हैं। जिसमें बनावटी मयूर जुते होंगे। इसके साथ ही बहुत बड़ा मालवीय जी का चित्र भी बनाया गया है। समस्त झांकियों की शोभायात्रा हॉस्टल लेन, एलडी चौराहा, वीसी आवास, मालवीय भवन, महिला महाविद्यालय तिराहे से होती हुई मधुबन के रास्ते फैकल्टी रोड पर पहुंचेंगी। शोभायात्रा के आगे बैंडबाजा के साथ-एनसीसी के कैडेट्स मार्च पास्ट करेंगे। एनएसएस के स्वयंसेवक भी शोभायात्रा में शामिल होंगे।