- लंका पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया अरेस्ट, चोरी की सात बाइक बरामद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप ओएलएक्स जैसे ऑनलाइन खरीद-बिक्री वाली साइट्स के जरिए बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जायें। हो सकता है कि वो चोरी की हो। सिटी में एक्टिव बाइक लिफ्टर इन साइट्स का इस्तेमाल चोरी का गाडि़यां बेचने के लिए कर रहे हैं। इसका खुलासा

मंगलवार को लंका पुलिस ने किया। लौटूवीर पुलिया के पास से दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। जो चोरी की बाइक का सौदा करने के लिए ओएलएक्स का सहारा लेते थे। इनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद हुई।

उठाते थे मौके का फायदा

लंका पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात सूचना मिली कि चोरी की बाइक लेकर दो युवक लौटूवीर के पास से गुजरने वाले हैं। घेरेबंदी करके लोहता निवासी नीरज सिंह और मिर्जापुर निवासी नितेश पाण्डेय को अरेस्ट किया। इनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक्स बरामद की। पूछताछ में नीरज ने बताया कि चोरी की बाइक लेकर घूमना मुश्किल था। इसलिए इसको चुराने के बाद छिपाकर रखते थे। फोटो संग डिटेल ओएलएक्स पर डाल देते थे। जब कोई ग्राहक मिल जाता था और डील डन हो जाती थी तो नकली कागजात तैयार कर गाड़ी बेच दिया करते थे। इन दोनों ने पहले दर्जनों बाइक का सौदा इस साइट के जरिए किया है।