ऐसी मिली जानकारी

2008 में आयोजित हुए एक स्क्रिप्ट राइटर कॉन्फ्रेंस में फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के को-राइटर अभिजीत जोशी ने इस बात का खुलासा किया कि जब विधु कोई स्क्रीनप्ले लिख रहे होते हैं तो वह कुछ खास कमांडमेंट्स को फॉलो करते हैं। वहीं दूसरी ओर विधु इस बात दावा करते हैं ये जरूरी कमांड्स खुद उनके नहीं, बल्कि उन्हें एक बेहतरीन स्वीडिश डायरेक्टर इंगमार बर्मन से मिले हैं। ये वो 3 जरूरी कमांड्स हैं, जिनको एक स्क्रीनप्ले लिखते समय विधु पूरी तरह से फॉलो करते हैं।

आइए जानें क्या हैं वो कमांड्स

1 . आप दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

2 . लोगों का मनोरंजन कराते समय खुद के ज़मीर को नहीं भूलेंगे।

3 . अपनी हर फिल्म को आप ऐसे ट्रीट करो, जेसे वो आपको आखिरी फिल्म हो।

अभिजीत मानते हैं इसलिए उन्हें अपना गुरु

अभिजीत जोशी, जो विधु को अपना गुरु मानते हैं, खुद भी इस बात का दावा करते हैं कि उनके बाद अब वो भी इन कमांड्स को अपनाने लगे हैं। ये सच भी है, इनको अपनाने के बाद जो भी फिल्म विधु विनोद चोपड़ा के दिमाग से निकली, उसने धमाल ही कर दिया। अभी फिलहाल वह फिर से व्यस्त हैं अपने कमांड्स के साथ आने वाली फिल्मों की तैयारी में।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk