- सीसीएस यूनिवर्सिटी में ब्लड गु्रप को लेकर कवायद शुरू

- यूनिवर्सिटी में बनेगा ब्लड डोनेशन सेल, होगी तैयारी

आई स्पेशल

मेरठ। सीसीएसयू में अब स्टूडेंट्स के आईकार्ड पर ब्लडग्रुप भी लिखा जाएगा। स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है। अब स्टूडेंट्स को मिलने वाले आईकार्ड पर उनका ब्लड ग्रुप भी लिखा जाएगा। ताकि किसी दुर्घटना के समय मदद की जा सके।

छात्रों को मिलेगी मदद

यूनिवर्सिटी के मुताबिक स्टूडेंट्स के आई कार्ड पर ब्लड ग्रुप और परिजन का फोननंबर अंकित होने से किसी अनहोनी के दौरान मदद हो सकेगी। वहीं, दुर्घटना के दौरान परिजनों से सम्पर्क किया जा सके। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स से ब्लड गु्रप व नम्बर जुटाने के लिए विभागों को निर्देश दिए है।

बनेगा ब्लड सेल

यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का ब्लड सेल बनाने की भी चर्चा चल रही है। हालांकि, कोई फैसला नहीं आया है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं जल्द ही ये सेल बनाया जाएगा। सेल में स्टूडेंट्स को समय-समय पर ब्लड डोनेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस ब्लड को आवश्यकता पड़ने पर स्टूडेंट को डोनेट किया जाएगा। ये ब्लड सेल केवल यूनिवर्सिटी व कॉलेज के स्टूडेंट्स की मदद के लिए ही काम करेगा।

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स व अधिकारी

ये बहुत अच्छा फैसला है, अगर ऐसा हुआ तो वाकई ही स्टूडेंट्स की हेल्प होगी।

सोनू

इससे स्टूडेंट्स में जागरुकता आएगी, इसके साथ ही स्टूडेंट्स की मदद भी हो सकेगी।

धार्मिक

बहुत अच्छा प्रयास है, इससे स्टूडेंट्स की दुर्घटना होने पर मदद होगी। इसके साथ ही उनमें जागरुकता आएगी।

गुरुप्रीत

इससे स्टूडेंट्स को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ये अच्छा प्रयास होगा जागरुकता लाने का।

इशिता

अभी सेल बनाने की बात हुई है, फिलहाल केवल कार्ड पर ग्रुप लिखा जाएगा। इससे भी काफी मदद होगी।

दीपचंद, रजिस्ट्रार