-पब्लिक की सूचना पर पुलिस ने ऑटो से पकड़ा मीट, दो पर एफआईआर दर्ज

BAREILLY:

यूपी की सत्ता पर भाजपा के काबिज होने के बाद प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। मंडे को बरेली में भी अवैध तरीके से मांस काटने व इसकी तस्करी करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। मंडे को कोतवाली थाना अंतर्गत शाहबाद में पब्लिक की सूचना पर पुलिस ने ऑटो में ले जाए जा रहे अवैध मांस को पकड़ लिया। पुलिस ऑटो को मांस सहित कोतवाली ले आई। पुलिस ने अवैध रूप से मांस काटने के तहत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मांस को दफना दिया है। वहीं पुलिस ने वेटरिनरी डॉक्टर को बुलाकर मीट के सैंपल कलेक्ट कराए हैं। पुलिस अवैध मांस काटने वाले की भी तलाश में जुट गई है।

ठिरिया से खरीदा गया था मांस

मंडे सुबह पब्लिक ने एक ऑटो में मांस जाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके से ऑटो ड्राइवर रफीक को हिरासत में ले लिया। इस पर विरोध शुरू हो गया। मीट मालिक बिलाल कई लोग के साथ थाना में पहुंच गए और मांस को भैंस का मीट बताया। उन्होंने बताया कि मीट को शादी में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने उनसे मीट खरीदने की रसीद मांगी तो वह नहीं दे सके। ड्राइवर ने बताया कि मीट ठिरिया की एक दुकान से खरीदकर लाया था लेकिन वह दुकानदार का नाम नहीं बता सका। मीट पकड़े जाने से कई लोग कोतवाली भी पहुंचे और मीट छुड़ाने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने रफी और बिलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

--------------------------