शब्द का इस्तेमाल
आज बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन, रोडसाइड रोमियो, एवरीथिंग न.1, खिलाड़ी, मजनू, रॉबिनहुड पांडे, मस्तानी जैसे कई टाइटल ऐसे हैं। जो काफी फेमस हो चुके हैं। हालांकि ये सारे कैरेक्टर डॉन, भाई, गैंगस्टर की ओर इंडीकेट करते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भाई शब्द एक आम इंसान या बहनों के भाई के लिए कम मोहल्ले व इलाके के भाई के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जो लोग अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़े होते हैं उनके लिए भी सबसे ज्यादा इसी शब्द का इस्तेमाल होता है। उदाहरण के लिए आपको 1978 में आई फिल्म डॉन याद होगी।

क्‍या आप भी मानते हैं कि क्रिमिनल का लीजेंड स्‍टेट्स बनाने में बॉलीवुड निभा रहा अहम रोल...

खूब पसंद की गई
बॉलीवुड की यह पहली फिल्म थी। जिसमें एक गैंगस्टर का रोल एक्टर ने इतने जबरदस्त तरीके से प्ले किया था। डॉन फिल्म काफी फेमस भी हुई थी। इसके बाद कुछ और फिल्में इसी टॉपिक पर बनीं। हालांकि इनके एक्टर्स विलेन के रोल में नहीं बल्कि एंटी हीरो की भूमिका में अधिक दिखे। उस दौर में बॉलीवुड की ये फिल्मों पर पहले तो दर्शकों ने थोड़ा गुस्सा जताया लेकिन बाद में खूब पसंद की गई। सबसे खास बात तो यह है कि फिल्में भले ही न चली हो उनके ये खास गैंगस्टर वाले कैरेक्टर काफी पसंद किए गए। इस रोल को प्ले करने वाले एक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। क्या 2017 में इन स्टार किड्स की हो जायेगी बॉलीवुड में एंट्री

बड़ा बदलाव हुआ
दर्शकों ने अच्छे बुरे कैरेक्टर के बीच अंतर निकाला। दर्शकों ने सही क्या और गलत क्या पर इसमें भी एक लाइन क्रिएट की। इसके बाद तो इन फिल्मों की बहार सी आ गई थी और एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2010 में आई। इसके बाद फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा 2013 में आई। यह भी गैंगस्टर का एक बड़ा प्रोजेक्ट था। डॉन फिल्म भी दोबारा यहां पर बनी। पहली फिल्म में अमिताभ और दूसरी फिल्म में शाहरुख थे। गैंगस्टर से जुड़ी फिल्म का सबसे बड़ा हालिया उदाहरण शाहरुख खान की फिल्म रईस है। बॉलीवुड के वो दस सितारे जो इंटर के बाद पढ़ ही नहीं पाए

क्‍या आप भी मानते हैं कि क्रिमिनल का लीजेंड स्‍टेट्स बनाने में बॉलीवुड निभा रहा अहम रोल...

कहानी को दिखाया
इस फिल्म में अब्दुल लतीफ की कहानी को दिखाया गया है। वह शराब के साथ-साथ हथियारों की तस्करी कर वह कुछ ही सालों में लतीफ गैंगस्टर बन जाता।हालांकि वह किसी गैंगवार में खुद सामने नही आया। फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी लीड रोल में दिखे थे। धूम फिल्म भी इन फिल्मों की श्रेणी में भी शामिल है। यह फिल्म भी कई किस्तों में आई। आज भी इन फिल्मों के  डॉयलाग खूब पसंद किए जाते हैं। जिन्हें अक्सर लोग बोलते हैं। जिनमें डॉन फिल्म का यह डॉयलाग डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामूकिन है... सबसे ज्यादा बोला जाता है।

मेरा शरीर जैसा भी है, मुझे इससे प्यार है : विद्या बालन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk