क्कन्ञ्जहृन् : रविवार को राजधानी के गायघाट पर गंगा में नहाते समय एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक बेटा अपनी मां के मौसी के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बच्चें के शव को गंगा के बाहर निकाला। बच्चे के गंगा में डूबने की खबर लगते ही परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

जहानाबाद का रहने वाला राकेश (14 वर्ष) अपनी मां के साथ पटना सिटी में मौसी के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। रविवार की सुबह वह अपनी मां के साथ आलमगंज के गायघाट पर नहाने पहुंचा था। राकेश गंगा में नहाते नहाते काफी दूर तक चला गया। तभी अचानक दलदल में पैर फंस जाने के चलते राकेश डूबने लगा। बच्चे को गंगा में डूबते देा घाट पर हड़कंप मच गया। बच्चे की मां को चीखता देख घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया। आनन फानन में एनडीआरएफ की टीम गंगा में उतर गई। लेकिन तब तक बच्चा पानी में डूब चुका था। काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने दलदल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला। एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि टीम ने तत्परता दिखाई और कुछ देर में बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। घटना के बाद से पीडि़त परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शिकायत मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।