2018 में चाय का रेवेन्यू

जानकारी के मुताबिक इस साल यानी 2018 तक अमेरिका में ब्रूक एड्डी की स्वामित्व वाली 'भक्ति चाय' ने करीब 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। बताया जाता है कि ब्रूक को 'भक्ति चाय' नाम के कंपनी खोलने का आईडिया भारत आकर मिला था। उनको भारत घुमने के दौरान चाय का चस्का ऐसा लगा कि वे उसे अमेरिका में जाकर भी भुला नहीं पाई। वे अपने शहर के कई लोकल कैफे में चाय पीने गयी, लेकिन उन्हें भारत जैसे चाय का स्वाद कहीं नहीं मिला।

इस साल से चाय बेचने की शुरुआत

फिर क्या था, उन्होंने फैसला किया कि वह खुद ऐसी चाय बनाएगी जिसका स्वाद बिल्कुल भारत में बने चाय जैसा होगा। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में अमेरिका में चाय का कारोबार भी शुरू कर दिया। एक इंटरव्यू में ब्रूक ने बताया कि शुरुआत में उन्हें चाय बनाने को लेकर थोड़ी दिक्कत जरूर हुई, लेकिन धीरे धीरे उन्होंने भारतीय चाय बनानी सीख ली।

    

11 सालों में इतनी कमाई

इसके बाद धीरे-धीरे उनकी चाय की लोकप्रियता बढ़ती गयी और इसका कारोबार इस साल करीब 45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि सिर्फ चाय बेचकर उन्होंने अमेरिका में इन 11 सालों में करीब 228 करोड़ रुपये की कमाई की है। ब्रूक की 'भक्ति चाय' को अमेरिका में खूब पसंद किया जाता है। वहां के लोग चुस्की के साथ ब्रूक की चाय का आनंद लेते हैं।

International News inextlive from World News Desk