गहरी दोस्ती हुई

हाल ही में हरिद्वार जिले की रुड़की कोतवाली से जुड़ा एक बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर रुड़की निवासी एक युवक की बुआ ज्वालापुर, में रहती हैं। युवक का अपनी बुआ के घर काफी आना जाना था। इस दौरान बुआ की हमउम्र बेटी और उसके बीच गहरी दोस्ती हो गई। भाई बहन के रिश्ते और दोस्ती के रिश्ते ने कब प्यार का रूप ले लिया पता ही नहीं चला। इन दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें खा लीं। हालांकि इस दौरान ये परिजनों से अपने रिश्ते को लगातार छुपाते रहे।

बालिग का प्रमाण

वहीं घरवालों को उन दोनों के रिश्ते में कई बार काफी नजदीकी दिखी तो उन्होंने भाई बहन के रिश्ते को समझ कर नजरंदाज कर दिया। ऐसे में जब दोनों ही घरों में अलग-अलग जगहों पर इनकी शादी की बात होने लगी तो ये घबरा उठे। अलग होने के डर से इन्होंने आपस में शादी करने का मन बनाया। इस दौरान घरवालों का खौफ लगातार सता रहा था। जिस पर अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये सीधे रुडकी कोतवाली पंहुचे। यहां पर इन्होंने अपने बालिग होने का प्रमाण दिया और शादी की बात कही।

समाज की दुहाई

पुलिस ने मामले की जानकारी घरवालों को दी। दोनों परिवारों के सदस्य वहां पहुंचे और उन भाई बहन को रिश्ते व समाज की दुहाई देने लगे। उनका कहना था कि अगर ये आपस में शादी करेंगे तो उनसे दोनों ही परिवार कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। बावजूद इस सबके इन भाई बहन को कोई फर्क नहीं पड़ा। ऐसे में पुलिस ने परिजनों से कहा कि दोनों ही बालिग हैं। वे आपस में शादी कर सकते हैं। प्रेम में अंधे भाई बहन की शादी की बात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है। हर कोई यही कह रहा है कि प्यार अंधा होता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk