-फॉरेंसिक रिपोर्ट में एल्यूमिनियम फास्फाइड पॉइजन से जहर की हुई पुष्टि

-कैंट एरिया में 11 अप्रैल को एक साथ 5 सांड़ मिले थे मृत

<-फॉरेंसिक रिपोर्ट में एल्यूमिनियम फास्फाइड पॉइजन से जहर की हुई पुष्टि

-कैंट एरिया में क्क् अप्रैल को एक साथ भ् सांड़ मिले थे मृत

BAREILLY: BAREILLY: कैंट थाना अंतर्गत पालपुर कमालपुर में क्क् अप्रैल को भ् सांड़ों की मौत जहर देने से ही हुई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट में सांड़ों के शरीर में एल्यूमिनियम फास्फाइड पॉइजन मिला है। मुरादाबाद फॉरेंसिक लैब से कैंट थाना रिपोर्ट भेज दी गई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जानवरों की जान लेने के तहत आईपीसी की धारा ब्ख्9 में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन पुलिस जहर देने वाले का सुराग नहीं लगा सकी थी। पोस्टमार्टम रिर्पोट में भी जहर से मौत का कारण सामने आया था। कुछ दिनों बाद चौबारी में तीन गायों की भी जहर से मौत हो गई थी।

खेत के किनारे मिले थे मृत

पुलिस के मुताबिक पालपुर कमालपुर एरिया में करीब एक दर्जन सांड़ घूमते रहते थे। उन्हें कोई छेड़ता नहीं था। क्क् अप्रैल को गांव वालों ने देखा कि भ् सांड़ खेत के किनारे मरे हुए पड़े हैं। गांव के कालीदास ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी सांड़ों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस शुरुआत में मान रही है कि हो सकता है कि सांड़ों ने कोई फसल खायी हो, जिसमें जहरीला कीटनाशक मिला हो। लेकिन एक साथ भ् की मौत से सवाल खड़े हुए थे। अब जब फॉरेंसिक रिपोर्ट आयी है तो सांड़ों के शरीर के लीवर, किडनी, आंत समेत भ् अंगों में एल्यूमिनियम फास्फाइड पॉइजन मिला है।