सोमवार को 210 बी की दुकानें होंगी ध्वस्त

व्यापारियों ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

Meerut। बंगला नंबर 210बी की दुकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। यही नहीं शुक्रवार देर रात से धरने पर बैठे व्यापारियों ने ध्वस्तीकरण के विरोध में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दे डाली है। दरअसल, सोमवार को कैंट बोर्ड 210बी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।

कोई सुनवाई नहीं

210बी के बाहर धरने पर बैठे व्यापारियों का कहना कि यदि कैंट बोर्ड के पास ध्वस्तीकरण का आदेश है तो हमारे पास भी कोर्ट का स्टे है। बावजूद इसके हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कैंट बोर्ड को कम से कम हमारी बात भी तो सुननी चाहिए। हमारे पास भी कोर्ट के कागज हैं। दो दिन पहले हम सीईओ से मिलने के लिए गए थे लेकिन वह मिले नहीं।

निकुंज बंसल

दुकानों को किसी भी हाल में ध्वस्त नहीं होने दिया जाएगा। यदि कैंट बोर्ड ने जबरन कार्रवाई की तो हम आत्मदाह करेंगे। हमारे पास कोर्ट के स्टे के कागज है।

अमित

हमने अपने खून-पसीने की कमाई से यह दुकान ली थी। जब यह निर्माण हो रहा था तब कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने पैसा लेकर निर्माण करा दिया। अब वह ध्वस्तीकरण की बात कह रहे है। एक तरफा कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। हमने दुकानों की रजिस्ट्री करा रखी है।

विपिन