Agency): अगर आप रेल सफर के दौरान पेंट्री कार से खाना ऑर्डर करते हैं, तो आपके लिए यह चेतावनी भरी खबर है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा संसद में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार रेलवे में परोसा जाने वाला खाना मनुष्यों के खाने के योग्य नहीं है। सीएजी ने कहा है कि दूषित खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा है, वहीं रिसाइकिल किए हुए खाद्य पदार्थ भी प्रयोग में लाए जा रहे हैं। वहीं डिब्बा या बोतल बंद प्रोडक्ट एक्सपाइरी डेट के बाद भी यूज किया जा रहा है। रिपोर्ट में सख्त टिप्पणी करते हुए इसे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताया गया है।

 

74 चयनित स्टेशनों में निरीक्षण
सीएजी ने यह ऑडिट बड़े पैमाने पर किया है। यहां पर रेलवे और कैग की ज्वाइंट टीम ने 74 चयनित स्टेशनों और 80 ट्रेनों में निरीक्षण किया है।

इंसानों के खाने के लायक नहीं है ट्रेन का खाना,कैग ने किया खुलासा

 

सफाई का ध्यान नहीं
इस दौरान ऑडिटर ने पाया कि ट्रेन की पेंट्री कार में भोजन को तैयार करने के दौरान स्वच्छता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता। कई जगह देखने को मिला है कि खाना बनाने के लिए अशुद्ध पानी का इस्तेमाल हो रहा है। ज्यादातर जगह टीम को कवर्ड डस्टबिन नहीं मिले। इन प्रदूषित डस्टबिन की वजह से खाने को मक्खी, कीड़े-मकोड़े, चूहे और कॉकरोच से बचाने के लिए कोई पुख्ता उपाय नहीं किया जाता है।

अब साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा आधार कार्ड, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए mAadhaar ऐप

 फूड पॉलिसी में लगातार बदलाव परेशानी का कारण
सीएजी द्वारा किए गए ऑडिट में सामने आया है कि रेलवे की फूड पॉलिसी में लगातार बदलाव यात्रियों को होने वाली परेशानी का प्रमुख कारण है। निरीक्षण से पता चला है कि इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को खाना परोसने की जिम्मेदारी होने के बावजूद स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्यवर्धक और साफ-सुथरी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार भोजन की तैयारी के दौरान साफ-सफाई का उचित ध्यान नहीं रखा जाता है। यहां पर रेलवे की खुद तय की गई साफ-सफाई नीतियों का उल्लंघन हो रहा है। इसके अलावा यहां पर ग्राहकों को बिल देने के ऊपर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

रिटायरमेंट के दिन ही मिल जाएगी PF और पेंशन की रकम

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk