-संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कर्मचारियों से दु‌र्व्यवहार मामले में की कार्रवाई

--VC ने जांच के लिए गठित की पांच सदस्यीय कमेटी

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेंद्र त्रिपाठी का कैंपस में एंट्री अग्रिम आदेश तक के लिए बैन कर दिया है। संबद्धता विभाग के कर्मचारियों से जबरन अनुमोदन पत्र लेने के आरोप में अखिलेंद्र व छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र धर द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए छात्र कल्याण संकाध्यक्ष प्रो। राम पूजन पांडेय की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। समिति में प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय, प्रो। हर प्रसाद दीक्षित, प्रो। प्रो। हेतराम कछवाह, डॉ। रमेश प्रसाद मेंबर बनाए गए हैं।

एक महीने में रिपोर्ट

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बनी जांच कमेटी को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। चीफ प्रॉक्टर लालजी मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अनुशासन बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इसके तहत पिछले दिनों छात्रसंघ अध्यक्ष को नोटिस भी दी जा चुकी है। साथ ही छात्रों व बाहरी लोगों के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परिसर में सीसी कैमरा भी लगाए जा चुके हैं। सुरक्षाकर्मियों को वॉकी-टाकी से लैस करने का भी डिसीजन लिया गया है।