शिकार की तलाश में घात लगाकर बैठे हैं

ये तस्वीर स्कॉटलैंड के ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क की है। जिसमें दो खतरनाक बाघ दुबक कर घात लगाए बैठे हैं। इन्हें पहली नजर में ढूंढ पाना आसान नहीं है। क्या आपको दोनो शेर दिख रहे हैं। अगर नहीं तो चलिए आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान करते हुए बताते हैं कि एक बाघ नाले की बांई ओर है। दूसरा दाईं ओर बैठा है।

इस पार्क में छिपे हैं दो बाघ,खोजे तो जानें

चंगेज और बेला है बाघ बाघिन के नाम

इस फोटो को ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क के फेसबुक फेज पर शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार तस्वीर में 10 फीट लंबे और 226 किलो के दो खतरनाक बाघ छिपे हैं। इनमें एक का नाम चंगेज 19 और दूसरे का बेला 14 है। चंगेज मेल बाघ है जो बांई तरफ छिपा है। बेला फीमेल है जो दांई ओर छिपी है। अगर अब भी नहीं दिखा तो दोनों पेड़ को गौर से देखिए बांई ओर वाला बाघ ठीक उसके नीचे बैठा है। जबकि दूसरा पेड़ से सटे चबूतरे पर बैठा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk