-हर-भरा बनाने के लिए देश के सेलेक्ट छह स्टेशन में बनारस भी शामिल

-प्राइवेट एजेंसी स्टेशन कैंपस को बनाएगी हरा-भरा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कैंट स्टेशन कैंपस में जल्द ही तरह-तरह के पौधे दिखायी देंगे। पूरा कैंपस हरा-भरा होगा। इसके लिए देश के छह रेलवे स्टेशंस में कैंट को भी शामिल किया गया है। जिसमें पूरे कैंपस में प्लांटेशन किया जाना है। प्लांटेशन में विभिन्न वराइटी का ध्यान रखा जाएगा। हालांकि इसमें सजावटी पौधे ज्यादा होंगे। इसकी शुरुआत बारिश स्टार्ट होते ही हो जाएगी। यह काम एक प्राइवेट एजेंसी को सौंपा गया है। जिस परपौधों के देखरेख की भी जिम्मेदारी होगी। गुरुवार को एजेंसी संग कैंट स्टेशन के चीफ एरिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी, सीनियर स्टेशन मैनेजर एके पांडेय सहित अन्य ऑफिसर्स की मीटिंग हुई। इसमें पूरे प्लान पर चर्चा के बाद विभिन्न एरिया को चिन्हित भी किया गया।

सर्कुलेटिंग से सेकेंड एंट्री तक

कैंट स्टेशन कैंपस में चार साल पहले कई विशालकाय पेड़ थे। जिनसे पूरा कैंपस हरा-भरा था। लेकिन ये सारे पेड़ डेवलपमेंट की भेंट चढ़ गए। अब जब सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जा चुका है तो हरियाली की कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में पीएम का संसदीय क्षेत्र होने और बड़े स्टेशन में शुमार होने के कारण कैंट स्टेशन कैंपस में प्लांटेशन कराने का प्लान बनाया गया है। ताकि दुनियाभर से स्टेशन पहुंचने और यहां से रवाना होने वाले पैसेंजर्स को ग्रीनरी का एहसास हो सके। एजेंसी सर्कुलेटिंग एरिया, सेकेंड एंट्री सहित यार्ड, ट्रैक, स्टाफ कॉलोनी की खाली जमीन पर प्लांटेशन करेगी।

इनमें बनारस का नाम

-कटरा

-सिकंदराबाद

-चेन्नई

-नई दिल्ली

-बनारस

-बंगलुरू