खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा

कल सोमवार को मेजबान टीम ने बाराबती स्टेडियम में छह विकेट से हार के साथ तीन मैचों की श्रृंखला गंवा दी। जब कि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी-20 मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। ऐसे में कल मैदान पर खिलाड़ियों के इस नाकाम प्रदर्शन पर दर्शकों का गुस्सा भी फूटा। दर्शकों ने तो स्टेडियम में खिलाड़ियों को निशाना बनाने की कोशिश की। जिसके चलते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बोतल आदि फेंकी गई। ऐसे में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी काफी निराश हुए। हालांकि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाला। इस दौरान उनके निशाने पर टीम के बल्लेबाज खिलाड़ी रहे। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी खामियों को दूर नहीं किया और जोड़ी में विकेट गंवाए।

खराब बल्लेबाजी दिख रही

इतना ही नहीं उनका यह भी कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि खिलाड़ियों ने अच्छा क्रिकेट खेला। बल्लेबाजों का रनआउट होना और किसी का क्रीज पर नहीं टिकना गलत रहा। किसी ने कोई सुधार नहीं किया। लगातार खराब बल्लेबाजी दिख रही है। वहीं गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि चूंकि स्कोरबोर्ड पर रन नहीं थे, इसलिए गेंदबाजों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हां एक बात जरूर है कि स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की, वे ही टीम की असली ताकत है। इस दौरान धोनी ने यह भी ऐलान किया कि आगामी मैचों में हम कुछ नए खिलाडि़यों को मौका देंगे। अभी भारतीय टीम के पास टी-20 विश्व कप से पहले कुछ समय है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk