फालोअप

- कोर्ट ने जेल में बंद बच्चे के माता पिता से की बात

Meerut: नईम हत्या कांड में माता-पिता के साथ जेल गए दो वर्षीय सक्षम की रिहाई के लिए दादी चित्रा ने कोर्ट में अर्जी लगाई है। जिसमें कोर्ट ने जेल में बंद उसके माता-पिता से राय मांगी गई है। बताया जा रहा है कि विशाल और करिश्मा की राय के बाद अदालत फैसला लेगी।

नौकर की लोकेश की जा रही ट्रेस

मामले में फरार चल रहे नौकर दिनेश की लोकेशन के लिए उसका नंबर सर्विसलांस पर लगाया गया था। बताया गया कि उसकी आज की लोकेशन उत्तरकाशी में मिली है। शुक्रवार को विशाल की मां चित्रा शर्मा भी परिवार के साथ ज्वालापुर से मेरठ पहुंची थी।

ज्वालापुर प्ले स्कूल में पढ़ता है सक्षम

चित्रा शर्मा ने बताया कि समक्ष ज्वालापुर में प्ले स्कूल में पढ़ता है। उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। दंपती की जेल से राय आने के बाद समक्ष के बारे में अदालत निर्णय करेगी। साथ ही चित्रा ने बताया कि उनके परिवार को बेवजह फंसाया जा रहा है। वारदात के दिन करिश्मा और विशाल ज्वालापुर ही थे। विशाल वहीं पर डाक का काम करता है। बैंकों की सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य भी कोर्ट में पेश किए गए हैं।