कंप्यूटर व मोबाइल पर नजरें: 
सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा का कहना है कि आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन 12वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट 12 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर कर देगा। वहीं रिजल्ट आने से पहले स्टूडेंट के दिलों की धड़कने बढ़ना स्वाभाविक होता है। ऐसे में आज सीबीएसई के 12वीं क्लास के करीब 10,98,981 स्टूडेंट भी कुछ इसी दौर से गुजर रहे हैं। रिजल्ट से पहले उनकी भी धड़कने तेज हो रही हैं। जैसे जैसे समय करीब आ रहा है। वे कंप्यूटर व मोबाइल पर नजरें गड़ाए हैं। सभी स्टूडेंट जल्द से जल्द अपना रिजल्ट जानने की कोशिश में हैं। वहीं बतादें कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर आ जाएगा। वहीं जागरण जोश की http://cbse12.jagranjosh.com वेबसाइट पर भी आ जाएगा। 

 
आसानी से यहां देख सकते हैं: 
अनुमान है कि आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में प्रॉब्लम हो सकती है। जिससे जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी जा रही है। 
1- स्टूडेंट http://cbse12.jagranjosh.com पर क्िलक करेंगे। 
2- यहां दिए सभी कॉलम फिल करें और फिर उसे सबमिट कर देंगे। 
3- मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा। 
4- स्टूडेंट अपना प्रिंट आउट लेना न भूलें।

रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के साथ: 
बता दें कि इस साल करीब स्टूडेंट लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि सीबीएसई द्वारा मॉडरेशन पॉलिसी को समाप्त करने व अभिवावकों द्वारा इसको लागू करने की मांग से रिजल्ट अधर में था। जिससे हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया। जिसके बाद आज स्टूडेंट का रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के साथ आएगा। इस साल बारहवीं में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। बीते साल 12वीं की परीक्षा में करीब 10,65,179 छात्र पंजीकृत हुए थे। ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 83.05% रहा है। इसमें 88.58% गर्ल्स और 78.85% ब्वॉयज रहे।  
 

सीबीएसई के एग्जाम लेट हो गए: 
बतादें कि इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सीबीएसई के एग्जाम लेट हो गए थे। सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी को बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने बोर्ड के इस नोटिफिकेशन के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बीते मंगलवार दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि 2016-17 में ग्रेस मार्क्स देने संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। खेल शुरू होने के बाद नियम नहीं बदले जाते हैं। मॉडरेशन नीति में परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में कठिन सवालों में 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाने की नीति है। विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर देता है।

 

कंप्यूटर व मोबाइल पर नजरें: 
सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा का कहना है कि आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन 12वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट दोपहर तक रिजल्ट डिक्लेयर कर देगा। वहीं रिजल्ट आने से पहले स्टूडेंट के दिलों की धड़कने बढ़ना स्वाभाविक होता है। ऐसे में आज सीबीएसई के 12वीं क्लास के करीब 10,98,981 स्टूडेंट भी कुछ इसी दौर से गुजर रहे हैं। रिजल्ट से पहले उनकी भी धड़कने तेज हो रही हैं। जैसे जैसे समय करीब आ रहा है। वे कंप्यूटर व मोबाइल पर नजरें गड़ाए हैं। सभी स्टूडेंट जल्द से जल्द अपना रिजल्ट जानने की कोशिश में हैं। वहीं बतादें कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर आ जाएगा। वहीं जागरण जोश की http://cbse12.jagranjosh.com वेबसाइट पर भी आ जाएगा। 

cbse 12th results: बढ़ी धड़कनों के साथ इन वेबसाइट पर ट‍िकी स्‍टूडेंट की न‍िगाहें,आज क‍िसी भी पल आ सकता र‍िजल्‍ट

आसानी से यहां देख सकते हैं:
अनुमान है कि आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में प्रॉब्लम हो सकती है। जिससे जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी जा रही है। 

1- स्टूडेंट http://cbse12.jagranjosh.com पर क्िलक करेंगे। 

2- यहां दिए सभी कॉलम फिल करें और फिर उसे सबमिट कर देंगे। 

3- मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा। 

4- स्टूडेंट अपना प्रिंट आउट लेना न भूलें।

cbse 12th results: बढ़ी धड़कनों के साथ इन वेबसाइट पर ट‍िकी स्‍टूडेंट की न‍िगाहें,आज क‍िसी भी पल आ सकता र‍िजल्‍ट

रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के साथ: 
बता दें कि इस साल करीब स्टूडेंट लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि सीबीएसई द्वारा मॉडरेशन पॉलिसी को समाप्त करने व अभिवावकों द्वारा इसको लागू करने की मांग से रिजल्ट अधर में था। जिससे हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया। जिसके बाद आज स्टूडेंट का रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के साथ आएगा। इस साल बारहवीं में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। बीते साल 12वीं की परीक्षा में करीब 10,65,179 छात्र पंजीकृत हुए थे। ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 83.05% रहा है। इसमें 88.58% गर्ल्स और 78.85% ब्वॉयज रहे।  

cbse 12th results: बढ़ी धड़कनों के साथ इन वेबसाइट पर ट‍िकी स्‍टूडेंट की न‍िगाहें,आज क‍िसी भी पल आ सकता र‍िजल्‍ट

सीबीएसई के एग्जाम लेट हो गए:

बतादें कि इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते सीबीएसई के एग्जाम लेट हो गए थे। सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी को बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने बोर्ड के इस नोटिफिकेशन के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बीते मंगलवार दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि 2016-17 में ग्रेस मार्क्स देने संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। खेल शुरू होने के बाद नियम नहीं बदले जाते हैं। मॉडरेशन नीति में परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में कठिन सवालों में 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाने की नीति है। विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर देता है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk