- सीबीएसई बोर्ड में कॉपियों का तेजी से चल रहा इवेल्यूएशन।

- रिजल्ट जल्दी से जल्दी निकालने की है तैयारी

Meerut । सीबीएसई में इस बार इवेल्यूएशन का काम काफी तेजी से चल रहा है। केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन होने के साथ ही नम्बर भी ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। तेजी से चल रहे काम को देखते हुए उम्मीद है कि हर हाल में दस मई तक मूल्यांकन हो जाएगा। जिसके चलते रिजल्ट भी जल्दी निकाला जाएगा।

10 मई तक उम्मीद

स्कूलों के अनुसार इवेल्यूएशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो हर हाल में दस मई तक इवेल्यूएशन का काम समाप्त हो जाएगा। साथ ही सब्जेक्ट वाइस नम्बर भी हाथ के हाथ चढ़ाए जा रहे है। इसके बाद रिजल्ट को कम्पाइल करने में मुश्किल से एक सप्ताह का ही समय लगेगा। इसके चलते रिजल्ट भी 25 तक रिजल्ट आने की उम्मीद है।

वर्जन

इवेल्यूएशन का काम तेजी से चल रहा है। 10 मई तक काम समाप्त होने की उम्मीद है। जल्द ही रिजल्ट आएगा इसकी भी उम्मीद है।

राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव