- शहर के कुल 65 चौराहों पर लगेंगे हाईस्पीड मूविंग कैमरे

- फ‌र्स्ट फेज में 11 चौराहों पर कैमरे लगाने की परमिशन

VARANASI

लूट, हत्या और छेड़खानी जैसे मामलों में अक्सर एवीडेंस के अभाव में क्रिमिनल बच निकलते हैं। लेकिन जल्द ही पुलिस पुख्ता प्रूफ के साथ ऐसे मामलों की पैरवी करेगी। इसकी तैयारी अंबानी ग्रुप ने की है। दरअसल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रिलायंस जल्द ही शहर के क्क् चौराहों पर हाईस्पीड इंटरनेट से कनेक्टेड मूविंग कैमरा लगाने जा रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को कम्पनी के अधिकारियों ने शहर में लगे फोर जी टॉवर्स की लोकेशन लेते हुए जल्द काम शुरू करने का संकेत दिया है।

आया था प्रपोजल

एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि रिलायंस जियो की ओर से हर चौराहों और गलियों में डिजिटल सीसीटीवी लगाने का प्रपोजल आया है। इस प्रस्ताव के तहत क्क् चौराहों पर फ‌र्स्ट फेज में इसे लगाने की अनुमति दी गई है। धीरे-धीरे कैमरों का जाल पूरे शहर में बिछाया जाएगा। वहीं, एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जियो की ओर से पिछले दिनों चौराहों के बारे में जानकारी ली गई थी। इसमें बताया गया था कि म्भ् चौराहे काशी में हैं। अभी तक ख्ब् चौराहों पर भ्फ् कैमरे लगे हुए हैं। एक कैमरे से टेस्टिंग की गई थी। उसके बाद क्क् कैमरों का प्रस्ताव आया है। जियो की ओर से जो कैमरे लगाए जाएंगे, वो हाई रेजुलेशन और नाइट विजन और वेदर प्रूफ होंगे। ये सभी कैमरे क्भ् मीटर ऊपर टावर पर कनेक्ट होंगे जो क्भ्0 मीटर रेंज तक वॉच कर सकेंगे।

कहां कहां लगेंगे कैमरे

- लहुराबीर चौराहा

- पहडि़या मंडी गेट पर

- सर्किट हाउस के सामने

- भरलाई शिवपुर

- रविन्द्रपुरी संसदीय कार्यालय

- गुरुधाम स्थित पंप के पास

- पुलिस लाइन के नजदीक

- आशापुर चौराहा

- कचहरी गांधी प्रतिमा के पास

- चितरंजन पार्क