- होटल, बैं1वेट एसोसिएशन के साथ मीटिंग में मेयर ने मांगा सहयोग, दी हिदायत

- पूछा, करोड़ों का होटल बनवा सकते हैं तो फिर कूड़ेदान, पार्किंग 1यों नहीं बनाते

<

- होटल, बैंक्वेट एसोसिएशन के साथ मीटिंग में मेयर ने मांगा सहयोग, दी हिदायत

- पूछा, करोड़ों का होटल बनवा सकते हैं तो फिर कूड़ेदान, पार्किंग क्यों नहीं बनाते

BAREILLY:

BAREILLY:

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम रैंकिंग हासिल करने के लिए नगर आयुक्त और मेयर ने मंडे को होटल और बैंक्वेट एसोसिएशन के साथ होटल बरेली पैलेस में मीटिंग की। ऑर्गनाइज मीटिंग में होटल और बैंक्वेट हॉल संचालकों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में बरेली को प्रथम स्थान दिलाने के लिए सहयोग मांगा। मेयर उमेश गौतम ने सभी संचालकों को अपनी ओर से एफर्ट कर सीसीटीवी लगवाने, कूड़ेदान बनवाने, पार्किंग के इंतजाम करने समेत स्वच्छता एप डाउनलोड कर उस पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं।

'भय बिनु होय न प्रीत'

मेयर उमेश गौतम ने सभी को बगैर किसी कार्रवाई यानि एक्शन के ही अपनी ओर से तैयारियां करने के लिए सहयोग मांगा है। साथ ही, हिदायत दी कि रामचरित मानस में तुलसीदास के 'भय बिनु होय न प्रीत' का सहारा न लेना पड़े। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करना होगा इसमें कोई सिफारिश नहीं सुनी जाएगी, सीधे कार्रवाई होगी। अगर किसी को कोई समस्या हो तो वह पहले ही बता दे ताकि नगर निगम की ओर से सुविधाएं दी जा सकें। होटल एसोसिएशन ने सहयोग देने के बदले टैक्स कम करने और अन्य सुविधाओं की मांग की है। इसके बाद व्यापार मंडल के श्यामगंज स्थित कार्यालय पर सर्वेक्षण में सफलता के लिए सहयोग मांगा।

यह हैं चरण, अंक और टॉपिक

चरण अंक टॉपिक

1- अवसंरचना की उपलब्धतता 50 बाउंड्रीवाल, एग्जिट एंट्री गेट, पाथवे, गलियारा, डस्टबिन, रंगीन

कूड़ेदान, कूड़ा कलेक्शन के उपकरण, कम्पोस्टिंग, सफाई,

वासबेसिन, जेंट्स लेडीज टॉयलेट, सीढ़ी, लिफ्ट, पानी, लॉन

2- सेवा एवं अनुरक्षण 26 होटल परिसर, टॉयलेट, वाटर टैंक, ड्रिंकिंग वाटर कूलर्स,

अवसंरचना सुविधा, टॉवेल्स, कूड़ेदान की साफ सफाई व

अपशिष्ट निस्तारण के अरेंजमेंट्स

3- उपभोक्ता का फीडबैक 24 रेनोवेशन, उपभोक्ता और कर्मचारियों का सेपरेट टॉयलेट, पर्याप्त

कूड़ेदान, परडे कूड़ा निस्तारण, वाटर कूलर के पास सफाई, होटल

परिसर की पूरी साफ सफाई

होटल, बैंक्वेट और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग सक्सेसफुल मीटिंग हुई है। सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है। सेंट्रल सर्वे कमेटी की रिपोर्ट में हम नंबर वन रहेंगे, ऐसी संभावना है।

राजेश कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त

शहर को साफ सुथरा बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण में बरेली को प्रथम स्थान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सहयोग मिला तो ठीक नहीं मिलेगा तो हम सख्त एक्शन लेने से नहीं चूकेंगे।

डॉ। उमेश गौतम, मेयर