- जिला ग्रामीण समन्वय और निगरानी समिति की हुई बैठक

BAREILLY:

विकास भवन सभागार में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके केंद्र सरकार की वित्त पोषित योजनाओं के प्रगति अफसरों के द्वारा गिनाई गई। जैसे ही बात राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत खाते खोलने पर पहुंची तो एलडीएम ओपी वडेरा ने प्रगति बताई। तभी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पूछा स्व: रोजगार योजना में कितना लोन दिया। महापौर डॉ। उमेश गौतम, विधायक डीसी वर्मा बोले 50 हजार का लोन पाने के लिए बैंक अधिकारी परेशान करते हैं। जिस पर एलडीएम ने बताया कि योजना के तहत जगह-जगह शिविर लगाकर इस वित्तीय वर्ष में फरवरी तक 20 हजार 865 लोगों को 137 करोड़ 95 लाख का ऋण बांट चुके हैं।

9 नए स्कूलों का प्रस्ताव निरस्त

बीएसए की बारी आई तो उन्होंने बड़ी सफाई से अपनी योजनाओं पर किए गए कार्यों का बखान किया। शिक्षा समिति की बैठक बुलाए बिना नौ नए स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कराने के मामले पर मैडम जी फंस गई। बीएसए ने बैठक में ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूते आदि वितरण की जानकारी दी, जिस पर विधायक केसर सिंह ने ड्रेस, स्वेटर सवाल उठा दिया। जैसे ही बीएसए ने जनपद की ग्राम पंचायतों में नौ नए परिषदीय विद्यालय खोले जाने की बात कही तो केसर सिंह बोल उठे कि शिक्षा समिति की बैठक बुलाए बिना इन स्कूलों का प्रस्ताव कैसे पास हो गया। सीडीओ ने तुरंत इस प्रस्ताव को निरस्त कराकर माननीयों के साथ शिक्षा समिति की बैठक में नए स्कूल शुरू करने के लिए नियमानुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।