फैसलों पर ऐतराज जता चुके 
पहलाज निहलानी के फैसलों ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वहीं अशोक पंडित और डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी जैसे बोर्ड के सदस्य भी उनके फैसलों पर ऐतराज जता चुके हैं. पहलाज निहलानी के इसी रवैये के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां लामबंद हो गई हैं. फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट और अनुराग कश्यप सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर से मिले. इनके साथ एकता कपूर, करण जौहर, रितेश सिद्धवानी, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, सुधीर मिश्रा, गुलजार, आमिर खान, किरण राव, सिद्धार्थ रॉय कपूर और विशाल भी हैं. सबने अध्यक्ष के रवैये पर शिकायत दर्ज कराते हुए उन्हें हटाने की मांग की. खबरें आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड के मेंबर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी निहलानी को रिप्लेस कर सकते है. द्विवेदी फोर्मर डायरेक्टर और स्क्रीप्ट राइटर रह चुके है. उन्हें अपनी फिल्म "चाणक्य" के लिए जाने जाते है.

हाइजैक न करने की चेतावनी
हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इन फिल्मकारों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उनके काम में बेवजह दखल नही दिया जायेगा. अगर आपको फिल्म में कोई सीन जरूरी लगता है तो आप जरूर रखें. उन्होंने यह भी कहा कि 'मैंने निहलानी को बोर्ड को हाइजैक न करने की चेतावनी दी है. वहीं अगले कुछ महीनों में बोर्ड अध्यक्ष को बदले जाने के भी संकेत दे दिए. साथ ही कहा कि चीजें एक रात में ठीक नहीं हो सकती. दिल्ली में नए सिनेमैटोग्राफ एक्टर को लाने पर काम चल रहा है. इसके साथ ही बोर्ड में नियुक्तियों को भी ऑनलाइन किए जाने की कोशिश जारी है. बताते चलें कि निहलानी को 19 जनवरी, 2015 को सीबीएफसी के अध्यक्ष पद पर तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया था.



 

फैसलों पर ऐतराज जता चुके 
पहलाज निहलानी के फैसलों ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वहीं अशोक पंडित और डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी जैसे बोर्ड के सदस्य भी उनके फैसलों पर ऐतराज जता चुके हैं. पहलाज निहलानी के इसी रवैये के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां लामबंद हो गई हैं. फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट और अनुराग कश्यप सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर से मिले. इनके साथ एकता कपूर, करण जौहर, रितेश सिद्धवानी, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, सुधीर मिश्रा, गुलजार, आमिर खान, किरण राव, सिद्धार्थ रॉय कपूर और विशाल भी हैं. सबने अध्यक्ष के रवैये पर शिकायत दर्ज कराते हुए उन्हें हटाने की मांग की. खबरें आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड के मेंबर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी निहलानी को रिप्लेस कर सकते है. द्विवेदी फोर्मर डायरेक्टर और स्क्रीप्ट राइटर रह चुके है. उन्हें अपनी फिल्म "चाणक्य" के लिए जाने जाते है.

 

हाइजैक न करने की चेतावनी
हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इन फिल्मकारों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उनके काम में बेवजह दखल नही दिया जायेगा. अगर आपको फिल्म में कोई सीन जरूरी लगता है तो आप जरूर रखें. उन्होंने यह भी कहा कि 'मैंने निहलानी को बोर्ड को हाइजैक न करने की चेतावनी दी है. वहीं अगले कुछ महीनों में बोर्ड अध्यक्ष को बदले जाने के भी संकेत दे दिए. साथ ही कहा कि चीजें एक रात में ठीक नहीं हो सकती. दिल्ली में नए सिनेमैटोग्राफ एक्टर को लाने पर काम चल रहा है. इसके साथ ही बोर्ड में नियुक्तियों को भी ऑनलाइन किए जाने की कोशिश जारी है. बताते चलें कि निहलानी को 19 जनवरी, 2015 को सीबीएफसी के अध्यक्ष पद पर तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk