- बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर किया फैसला

- स्कूलों से ने भी जारी किया अपना अलग शेड्यूल

Meerut। स्मॉग व प्रदूषित पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मेरठ डीएम बी चंद्रकला ने भी सभी बोर्ड के स्कूलों का समय बदलने का निर्देश जारी कर दिया है। 9 नवंबर से सभी स्कूलों को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे की बीच का समय शेड्यूल रखने का निर्देश दिया है। ऐसे में स्कूलों ने भी इस शेड्यूल के हिसाब से समय बदल दिया है।

ये होगा स्कूलों का समय

बीडीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

नर्सरी से यूकेजी - 9 से 12:30 तक

सीनियर क्लास- 9 से 2:30

सेंट जोंस

नर्सरी से यूकेजी - 9 से 1:15

फ‌र्स्ट से फिफ्थ तक- 9 से 2:50

सिक्स से इंटर तक- 9 से 3 बजे तक

एमपीएस

नर्सरी से यूकेजी - 9 से 2 तक

फ‌र्स्ट से इंटर- 9 से 3 बजे तक

दीवान पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल

नर्सरी से यूकेजी - 9 से 12.30

फ‌र्स्ट से इंटर - 9 से 2:40

द अध्ययन पब्लिक स्कूल-

फ‌र्स्ट से 10 - 9 से 2:15

नर्सरी से यूकेजी- 10 से 12.45

दीवान पब्लिक स्कूल

नर्सरी से यूकेजी- 9:40 से 1:00

फ‌र्स्ट से इंटर तक- 9 से 2 बजे तक

सेंट मेरीज

9 बजे से 3 बजे तक

मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चे

मेरठ। कृष्णा पब्लिक स्कूल ने छोटे बच्चों को मास्क पहनकर स्कूल आने की सलाह दी है। स्कूल इंचार्ज अंजलि पटेल ने कहा कि अधिकांश लोग पराली जलाने से हो रहे प्रदूषण से अंजान हैं। वही नेहा व अपर्णा ने कहा कि प्रदूषण के चलते सांस के माध्यम से विषाक्त कण शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और फेफड़े को प्रभावित करते हैं। कुछ घरेलू उपायों से स्मॉग और प्रदूषण के प्रभाव से निजात मिल सकती है। इस अवसर पर सुराली, अनुराधा हिमानी आदि का विशेष योगदान रहा।

बच्चों को मास्क पहनाए

मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित गार्गी किड्ज में बच्चों को पर्यावरण में फैली इस जहरीली धुंध से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी। प्रधानाचार्य मोनिका गौड़ ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का तथा उचित खान-पान व मास्क पहनने का संदेश दिया। इस अवसर पर अनुभूति चौहान, रिचा सिंह, संजना, शिवांगी, गीतिका, स्वाति आदि उपस्थित रहे।