200 सैनिकों ने देखी फिल्म
सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह सिनेमाघर साउथ चाइना सी में चीन के नए शहर सांशा में खोला गया है। इसका नाम सांशा यिनलांग सिनेमा रखा गया है। बीते शनिवार को इसमें 200 से अधिक स्थानीय निवासियों और सैनिकों ने चीनी फिल्म द इटर्निटी ऑफ जियाओ युलू का पहला शो देखा। हैनान मीडिया क्रूप के महाप्रबंधक गू शिओजिंग ने कहा सिनेमा हॉल में रोजाना एक फिल्म दिखाई जाएगी। इससे योंगशिंग द्वीप पर रहने वाले लोग और सैनिक भी देश के दूसरे नागरिकों की तरह फिल्म का मजा ले सकते हैं।

3डी स्क्रीन भी है यहां
शिन्हुआ के अनुसार यह सिनेमा हॉल उन्नत उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें आधुनिक 4के डिजिटल प्रोजेक्टर के साथ ही 3डी स्क्रीन भी है। इससे दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का भरपूर मजा मिलता है। गौरतलब है कि चीन विवादित क्षेत्र में अपने कब्जे वाले द्वीपों पर लोगों को बसाने के साथ ही सुविधाओं का भी विस्तार कर रहा है। वह इस क्षेत्र में कई कृत्रिम द्वीप भी बना चुका है। इनमें से कई पर उसने सैन्य अड्डे और हवाई पट्टी भी बना ली है। दक्षिण चीन सागर पर वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी अपना दावा करते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk