सबसे बड़े पुल का निर्माण

इस पुल का निर्माण करीब सात सालों में हो सका है। जानकारी के मुताबिक इस पुल को तैयार करने में 60 एफिल टावर के बराबर स्टील की मात्रा यानी कि 420,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह पुल छह लेन चौड़ा है और ये हांगकांग, मकाउ और चीन को जोड़ता है। बता दें कि दुनिया का यह सबसे लंबा पुल पानी के भीतर सुरंग से होकर भी गुजरेगा और उस सुरंग की लंबाई 6.7 किमी है। जानकारी के मुताबिक इस सुरंग को बनाने में करीब 80,000 टन पाइप्स का इस्तेमाल किया गया है।

इस परियोजना में खर्च

हालांकि इस पुल को बनाये जाने में कितना खर्च आया है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ अफवाहों की मानें तो इसके निर्माण में करीब 1,510 करोड़ डॉलर खर्च किया गया है। यह पुल चीन की पर्ल नदी पर बनाया गया है। बता दें कि इस पुल का उद्घाटन साल 2017 में ही कर दिया गया था, लेकिन आम नागरिकों के लिए इसे अब चालू किया गया है।  

कई रात सो नहीं पाए मैनेजर

पुल प्रोजेक्ट के मैनेजर गाओ जिनलिंग ने कहा कि इतना लंबा पुल तैयार करने के लिए उन्होंने कई रात काम किया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा समय और मेहनत पानी के भीतर सुरंग तैयार करने में लगा, उन्होंने बताया कि वह कई रातों तक सो नहीं पाए क्योंकि निर्माण कार्य के दौरान बहुत सी परेशानियां आती रहती थीं।

International News inextlive from World News Desk