JAMSHEDPUR: विद्या भारती चिन्मया इंटर स्कूल बायो फेस्ट-ख्0क्7 का विजेता बना, जबकि फ‌र्स्ट रनरअप का खिताब सेक्रेड हार्ट कान्वेंट ने हासिल किया। गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बायो साइंस डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इंटर स्कूल बायो फेस्ट-ख्0क्7 में शहर के क्भ् स्कूलों के फ्ख्0 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान क्क् कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। इसमें स्किट, एक्सटेम्पोर, क्विज, फोटोग्राफी, पोस्टर डिजाइनिंग, फेस पेंटिंग आदि शामिल थे।

उद्घाटन चीफ गेस्ट कर्नल डॉ अरूप रतन बासु ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि बायो साइंस एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिससे स्टूडेंट अपने जीवन के अंतिम दिन तक पढ़ता, शोध करता और सीखता रहता है। इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर चीफ गेस्ट का स्वागत किया। प्रोग्राम की शुरुआत में धरती पर जीवन की उत्पत्ति और विलास पर आधारित एक रोचक वीडियो दिखाकर की गई। इसके बाद अलग-अलग स्कूलों से आए स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुति दी। साइकियाट्रिस्ट डॉ संजय अग्रवाल ने प्राइज देकर विनर्स को सम्मानित किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में बायो साइंस के टीचर एवं स्टूडेंट्स भूमिका सराहनीय रही। प्रोग्राम के आखिर में वोट ऑफ थैंक्स क्लास क्क् की स्टूडेंट अंतरलीना ने दिया।