- सोमवार को बेंगलुरू से आई वायु सीमा की टीम ने किया था हवाई पट्टी का निरीक्षण

- टीम ने कार्यदायी संस्था को अधूरे कार्य जल्द पूरे करने के दिए निर्देश

UTTARKASHI: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का बरेली से आई वायु सेना और उड्डयन विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। इससे पहले सोमवार को बेंगलुरू से आई वायु सेना की टीम ने भी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। टीम ने कार्यदायी संस्था को अधूरे कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए।

हवाई पट्टी का 9भ् फीसदी कार्य पूरा

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में क्क्म्भ् मीटर लंबी व फ्0 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य चल रहा है। यह हवाई पट्टी आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इसका 9भ् फीसदी कार्य पूरा हो गया है और अब यहां एटीसी टावर, टर्मिनल, रनवे के बाहर दोनों ओर समतलीकरण जैसे कार्य होने हैं। मंगलवार को हवाई पट्टी के निरीक्षण के लिए बरेली से वायु सेना और उड्डयन विभाग के अधिकारियों का आठ सदस्यीय दल दो चौपर से यहां पहुंचा। निरीक्षण के बाद उड्डयन विभाग के चीफ इंजीनियर सतैया ने अधूरे पड़े निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वायु सेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी की लंबाई-चौड़ाई और चिन्यालीसौड़ में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इससे पूर्व, सोमवार को बेंगलुरू से आए वायु सेना के तीन अधिकारियों ने भी हवाई पट्टी का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह को अधूरे निर्माण कार्य, हवाई पट्टी के पास से विद्युत पोल हटाने, रनवे के चारों ओर समतलीकरण के निर्देश दिए थे।