-हरहुआ पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बदमाशों ने सो रहे चाय विक्रेता की गला रेतकर किया मर्डर

-लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

VARANASI

बड़ागांव थाने की हरहुआ पुलिस चौकी के पास चाय-पान की दुकान लगाने वाले अरुण कुमार सिंह उर्फ डोई बाबा (ब्भ्) की शुक्रवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह खून से सना शव चौकी पर पड़ा देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वॉड मौके से कुछ दूरी पर ईट के चट्टे के पास जाकर रुक गया। इस घटना में मृतक के भाई प्रदीप सिंह ने हरहुआडीह के दो नामजद समेत तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मामला लेनदेन के विवाद से जुड़ा है लेकिन वारदात से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

मंदिर की करता था देखरेख भी

रामसिंहपुर गांव निवासी डोई बाबा गांव के सामने पंचक्रोशी मार्ग पर गुमटी में चाय-पान की दुकान करता था। वह सन्यासी जीवन यापन करता था। रात में गुमटी में ही सोता था। शुक्रवार की रात घर से खाना खाकर आया और गुमटी के बाहर सो गया। शनिवार की भोर महिलाएं खेत की ओर जाने को निकलीं तो दुकान नहीं खुली देख चौकी के पास गई तो वहां डोई बाबा का शव चौकी पर पड़ा देख दंग रह गई। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। इसके बाद तो हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। एसपीआए आशीष तिवारी, एसडीएम पिंडरा, सीओ बड़ागांव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपीआरए ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। मृत डोई बाबा के भाई ने इस मामले में हरहुआडीह के बुढ़वा पुत्र निजाम शाह व सलाम के लड़के सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबा दुर्गा मंदिर व डीह बाबा की देखरेख व पूजापाठ करते थे। बाबा के भाई के मुताबिक चार दिन पूर्व बाबा का आरोपियों से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस पर बाबा ने भी आरोपियों से कहा था कि यदि उनके साथ कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार वे ही होंगे।