-सिगरा पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद लुटेरे गिरोह के चार शातिरों को किया arrest

-वारदात को अंजाम देने के बाद थाने के सामने जमा होकर पुलिस का उड़ाते थे मजाक

VARANASI

बदमाश किस कदर दुस्साहसिक हैं इसका अंदाजा पुलिस को चार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पता लगा। सिगरा पुलिस ने शनिवार की भोर में जल विहार कॉलोनी मोड़ के पास हल्की मुठभेड़ में लुटेरों के गिरोह के चार इनामी शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश गोली मार कर लूट करते थे। वारदात के बाद थाने के सामने अड़ी जमाकर चाय की चुस्की के साथ पुलिस की भागदौड़ का मजाक उड़ाते थे। गिरोह के सरगना समेत गिरफ्तार चारों बदमाशों पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित था और लंबे समय से इनकी तलाश चल रही थी। इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, तीन तमंचे, एक-एक मोटर साइकिल, स्कूट्रेट और सात कारतूस व खोखा बरामद किए गए। इस नए गिरोह का पंजीयन डी फ्भ् के रूप में किया गया है।

गोली मारने में नहीं थी हिचक

एसएसपी नितिन तिवारी ने गिरफ्तार बदमाशों को शनिवार को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि पूछताछ में आधा दर्जन संगीन वारदात का खुलासा हुआ है। गिरोह का सरगना चेतगंज के बाग बरियार सिंह मोहल्ले का लोटन पाल है। गिरोह में शामिल बड़ी पियरी के बाबू उर्फ सिद्धार्थ पांडेय, नियारडीह, चोलापुर के आशीष चौरसिया व सेनपुरा, चेतगंज निवासी पवन गुप्ता पर ईनाम घोषित है। गिरफ्तार आशीष की चेतगंज थाने के सामने फोटो स्टेट की दुकान है जहां वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आ जाते थे। पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे। साथ ही मस्ती करते हुए मजाक उड़ाया करते थे।

कई जगहों पर की वारदात

-लुटेरों के गिरोह ने शिवपुर में क्7 मई को लूट की थी

-पिछले साल चेतगंज में गोली मार कर लूट की दो वारदात को अंजाम दिया था

-चेतगंज में छह मई की रात एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर रहे थे, मालिक ने शोर मचाया तो उसे गोली मारने के लिए दौड़ा लिया

-गिरोह ने पहडि़या में शराब व्यवसायी शशिभूषण जायसवाल को गोली मार कर छह लाख रुपये लूटे थे