- कांशीराम आवासीय कॉलोनी में विद्यापीठ के छात्र की हत्या के मामले में सगे भाइयों समेत पांच गिरफ्तार

-हत्यारोपियों ने कहा, विवाहित बहन को ब्लैकमेल करने से परेशान होकर ली जान

VARANASI

विवाहिता बहन को ब्लैकमेल करने से नाराज भाइयों ने ही कांशीराम आवासीय कॉलोनी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पत्रकारिता विभाग से जुड़े छात्र घनश्याम दास की निर्मम हत्या की थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए शिवपुर पुलिस ने सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ।

एक तरफ था प्यार

पुलिस ऑफिस में शनिवार को हत्यारोपियों को मीडिया के सामने लाते हुए एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ का मूल निवासी घनश्याम दास कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गिरफ्तार हत्यारोपी धर्मेद्र व विपुल गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि घनश्याम उनकी विवाहिता बहन से एकतरफा प्यार करता था। अक्सर उसकी बहन को फोन करके ब्लैकमेल करता और इज्जत तार-तार करने की धमकी देता था। धमकियों से परेशान होकर धर्मेद्र व विपुल निवासी वीडीए कॉलोनी शिवपुर ने अपने दोस्तों विकास जायसवाल आदमपुर व कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सुनील कुमार और प्रदीप साहनी की मदद से दस जून को घनश्याम के कमरे में पहुंचे। चाकू के कई गंभीर वार करके उसकी हत्या कर दी और कमरा बाहर से बंदकर फरार हो गए। कमरे से दुर्गध आने पर आसपास के लोगों को शंका हुई। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तब कमरे में छात्र का शव नजर आया। शिवपुर थाना प्रमुख ने बताया कि हत्यारोपियों को शनिवार सुबह विवेक सिंह ओलंपियन स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया। पांचों शहर छोड़ने की फिराक में थे।