आगरा। फतेहपुरी सीकरी और सदरथाना में पुलिस की बर्बरता पर जिले के सभी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर बुधवार को सीएम योगी अदित्यनाथ से मुलाकात करके कार्यकर्ताओं की बर्बरतापूर्वक पिटाई की कहानी बताई। सीएम ने 20 मिनट तक पूरी घटना सुनी और देर रात तक पुलिस विभाग के तबादलों के रूप में असर भी देखने को मिल गया।

दो दिन में संगठन की तैयार रिपोर्ट भी सौंपी

शहर सांसद समेत 8 विधायक बुधवार को सीएम योगी से मिलने लखनऊ पहुंचे। उन्होंने फतेहपुर-सीकरी की घटना की पूरी कहानी बताई और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए। इसके बाद सदर थाना में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को झूठे तरीके से फंसाने और गिरफ्तार लोगों पर पुलिस के कहर की पूरी कहानी बताई। इससे संबंधित कुछ रिपोर्ट भी सौंपी। एसएसपी प्रीतिंदर सिंह की भूमिका को पूरे मामले में अहम बताया। उनके इशारे पर ही सदर थाने में जबरदस्त पिटाई का आरोप लगाया। इस पर सभी विधायकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया और इसका असर भी दिखा। सांसद और विधायक लखनऊ से आगरा पहुंचे ही होंगे कि एसएसपी से लेकर सीओ तक का तबादला हो गया। सीएम से मिलने के लिए सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक चौ। उदयभान, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, जगन प्रसाद गर्ग, रामप्रताप सिंह सहित 8 विधायक गए। विधायक जितेंद्र वर्मा किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।