बीसीसीआई को चेताया
बीसीसीआई में रिफॉर्मस लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने स्टेट एसोसिएशंस को भेजे लेटर में चेतावनी दी है कि, अगर सात मई को होने वाली एसजीएम में बीसीसीआई की एजीएम इंडियन क्रिकेट के हितों के खिलाफ फैसला लेती है तो वे सुप्रीम कोर्ट की शरण लेंगे। यह लेटर इन अटकलों के बीच लिखा गया है कि बीसीसीआई अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पीछे हटने पर विचार कर रहा है। हालांकि सीओए ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे फैसले बिना सहमति के नहीं लिए जा सकते।
चौंकिए मत, ये है रैना के BCCI के सालाना ग्रेडिंग से बाहर करने का कारण

लेटर में 13 प्वॉइंट्स
सीओए के लेटर में मेंबर्स से यह भी कहा गया है कि आईसीसी भले ही फिर से बात करने को तैयार है, लेकिन बीसीसीआई की 57 करोड़ डॉलर की मांग उसे मंजूरी नहीं होगी। सीओए ने 13 प्वॉइंट्स वाले लेटर में कहा है कि इंडियन क्रिकेट की रक्षा करने वाले किसी भी फैसले का कमेटी सपोर्ट करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एसजीएम में अगर कोई भी फैसला ऐसा लिया गया जो क्रिकेट के हितों के खिलाफ है तो सीओए सुप्रीम कोर्ट का गाइडेंस लेने में नहीं हिचकिचाएगी। इसमें कहा गया है, 'हमें माननीय सुप्रीम कोर्ट का ध्यान इस ओर आकर्षित करना होगा। हम इस मसले पर उसके दखल की मांग करेंगे, ताकि इंडियन क्रिकेट के हितों की रक्षा हो सके।
ऐसा क्या हुआ कि, BCCI को दर्शकों से पूछना पड़ा विराट आउट हैं या नहीं

जारी रहनी चाहिए बातचीत
गौरतलब है कि एन श्रीनिवासन धड़े ने टेलीकांफ्रेंस के जरिए मेंबर्स पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट (एमपीए) के इस्तेमाल पर सहमति बनाने की कोशिश की, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी का बायकाट शामिल है। सीओए ने दसवें प्वॉइंट में कहा, 'इसकी संभावना बिल्कुल कम है कि आईसीसी और अन्य क्रिकेट बोर्ड उस फाइनेंशियल मॉडल पर सहमत होंगे जो 2014 में लाया गया था। सीओए चाहता है कि बातचीत जारी रहनी चाहिए, जिससे आईसीसी 293 मिलियन डॉलर से 570 मिलियन डॉलर के बीच किसी रकम पर रजामंदी जता सकती है।
जेएससीए चुनाव में लोढ़ा कमिटी की अनदेखी

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk