- बीआरडी में तैयार होने के बावजूद नहीं खुल सका कॉमन मेडिकल स्टोर

- अस्पताल प्रशासन ने संस्था को तीस दिन में शुरू करने का दिया था निर्देश

GORAKHPUR:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को आसानी से कॉमन दवाएं मुहैया कराने के मकसद से बना दवा स्टोर तैयार होने के बाद भी नहीं खुल सका है। नेहरू चिकित्सालय के यूजर चार्ज काउंटर के पास शासन के आदेश पर बने इस दवा स्टोर को खोलने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को 30 दिन की मोहलत दी थी लेकिन इसे शुरू नहीं कराया जा सका। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने संस्था के जिम्मेदारों को तलब किया है।

संस्था से मांगा गया जवाब

शासन की ओर से चार साल पहले मेडिकल कॉलेज में गार्जियन मेडिकल स्टोर खोला गया। जहां मरीजों को सस्ते दर पर कॉमन दवाएं मिलती थीं। लेकिन धीरे-धीरे यह व्यवस्था ठप हो गई। दोबारा मेडिकल स्टोर को चालू कराने के लिए जिम्मेदारों ने प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं हो सका। इसके बाद उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट ने इसे सही ठहराते हुए संस्था के पक्ष में ऑर्डर दे दिया। इसके बाद शासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई। प्रदेश सरकार की ओर से अधिकृत पिताम्बरा फार्मेसी को टेंडर मिला। इस मेडिकल स्टोर पर 20 से 70 प्रतिशत सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध होतीं। सर्जिकल सामन से लेकर डायलिसिस आदि की दवाएं भी उचित दर पर मिलतीं। हालांकि इसके बाद स्टार का कार्य तेजी से हुआ। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 30 दिन की मोहलत दी। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मेडिकल स्टोर नहीं चालू कराया जा सका है।

वर्जन

निजी मेडिकल स्टोर शुरू करने के लिए जो समय दिया गया था वह खत्म हो गया है। इस संबंध में फर्म के मालिक से बात की जाएगी।

- डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज