इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित किया गया था। रविवार को करारा स्टेडियम में इसका रंगारंग समापन किया गया। इस दौरान पूरे स्टेडियम को लाइटों से सजाया गया। यही नहीं फॉयरवर्क्स ने इसमें अलग समां बांध दिया।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा

करीब 71 देशों के एथलीट इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहे। कुछ खिलाड़ियों ने जहां गोल्ड जीतकर इतिहास रचा। वहीं कुछ बड़े नामों ने इस बार निराश किया। हालांकि भारत के लिए यह काफी बेहतर रहा।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा

भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर है। भारत के खाते में कुल 66 मेडल आए, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रांज मेडल शामिल हैं।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस मेजबान ऑस्ट्रेलिया का रहा। कंगारु खिलाड़ियों ने अपने देश को कुल 198 पदक दिलाए। इसमें 80 गोल्ड, 59 सिल्वर और 59 ब्रांज शामिल हैं।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा

समापन समारोह के दौरान कई ऑस्ट्रेलियाई कलाकारों द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की अध्यक्ष लुइस मार्टिन ने कहा कि एथलीटों की अद्भुत क्षमता देखने को मिली है। विश्व रिकॉर्ड धारकों का प्रदर्शन, युवा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा

हजारों एथलीटों के परेड के बीच गोल्ड कोस्ट को कॉमनवेल्थ गेम्स ने अलविदा कहा और बर्मिघम में चार साल बाद मिलने के वायदे के साथ 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हो गया।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा

खेलों के समापन के नजदीक आने के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का भविष्य उज्जवल देखने को मिला है। समापन समारोह में गेम्स को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले 15 हजार वालंटियरों का भी शुक्रिया अदा किया गया।

cwg 2018 : रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्‍त हुआ 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स,कुछ ऐसा दिखा नजारा