पिछले मुकाबले में सिल्वर मेडल

हिना सिद्धू ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा है। फाइनल में हिना ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया की इलिना गालियाबोविच को मात देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया है। हिना ने फाइनल शॉट में 38 का स्कोर हासिल किया, जिसमें से दो निशाने परफेक्ट फाइव थे। हालांकि हिना का इस कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में हिना भारतीय युवा शूटर मनु भाकर से पीछे रह गईं थी। मनु ने 240.9 अंक हासिल किए और हिना को 234 अंक मिले। इस स्पर्धा में मनु ने गोल्ड जीता तो हिना को सिल्वर मेडल मिला।

हिना का शूटिंग करियर

हिना सिद्धू अपना शूटिंग करियर 2006 में शुरू किया। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर व सीनियर टीम में जगह बनाई। वह पटियाला क्लब की सदस्य भी रहीं। इसके बाद हिना ने साल 2008 में इंटरनेशनल लेवल पर शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस खेल के प्रति हिना के जुनून का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2017 में उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। जिस वजह से शूटिंग के दौरान उनकी अंगुली कांपती थी। डॉक्टर ने अंगुली से कोई चीज पकडऩे से भी मना कर दिया था, लेकिन इलाज, फीजियोथेरेपी के बाद हिना ने इसी वर्ष कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।