- कमिश्नरी व पुलिस लाइन में जमकर किया हंगामा

- जयंत को छोड़ने पर रालोद कार्यकर्ता हुए शांत

मेरठ। कृषि विश्वविद्यालय के छात्र राहुल चौधरी की शोकसभा में शुक्रवार को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। बिजनौर जाते समय उनकी गिरफ्तारी होने पर रालोद नेता भड़क उठे। जयंत चौधरी को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन लाने पर रालोद के कार्यकर्ता कमिश्नरी पर जाम लगाकर सड़क पर लेट गए। उसके बाद पुलिस लाइन में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जयंत को छोड़ने के बाद हंगामा शांत हो सका।

रिश्ते खत्म नहीं हो सकते

जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव हारें या फिर जीतें। जनता से हमारे रिश्ते खत्म नहीं हो सकते हैं। प्रदेश में दिल को झकझोर देने वाली घटनाएं हो रही है। चाहे फिर वह गोरखपुर की घटना हो या फिर बिजनौर की घटना हो। सरकार का ध्यान इस ओर रहना चाहिए। सीएम ने जो वादे किए और जो घोषणाएं की उनको पूरा करें।

आवाज दबा रही सरकार

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र और यूपी में बीजेपी सत्ता में है। मैं यहां केवल कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की शोकसभा में शामिल होने के लिए आए था। उसके बाद मुझको बिजनौर जाना था। लेकिन बीजेपी की सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को दबा रही है। जनता सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान डॉ। राजकुमार सांगवान, राहुल देव, इंद्रपाल सिंह, सौरभ गयास, विनय, गौरव, एनुद्दीन शाह, ताराचंद शास्त्री, सुनील रोहटा, ज्ञानेंद्र शर्मा, यशवीर, मनोज राठी आदि मौजूद रहे।