-सिंहभूम जिला ¨हदी साहित्य सम्मेलन की ओर से तुलसी भवन में प्रतियोगिता आयोजित

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सिंहभूम जिला ¨हदी साहित्य सम्मेलन की ओर से तुलसी भवन में तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को श्रीहनुमान रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने श्रीहनुमान के रूप में उपस्थित होकर वातावरण को हनुमानमय कर दिया। बच्चों ने रामभक्त हनुमान के रूप में सज कर अपनी विभिन्न मुद्राओं, भंगिमाओं तथा अपनी बातों से कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। मुख्य अतिथि अरुण कुमार तिवारी ने बच्चों से अपने जीवन में वीरता, विनय और सदाचार अपनाने की अपील की। डॉ। नर्मदेश्वर पांडेय व विजय भूषण ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवं उपादेयता पर प्रकाश डाला। श्रीराम पांडेय 'भार्गव' ने स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए बच्चों में अच्छे आचरण के विकास की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मंजू ठाकुर, अरुणा भूषण, ममता सिंह और वीणा पांडेय शामिल थीं। प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ प्रतिभागियों को 30 जुलाई को समापन समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

ये रहे विनर्स

पीयूष माझी- फ‌र्स्ट

शेनयांश व अरिजीत-सेकेंड

मंथन महतो- थर्ड