आईनेक्सट से बातचीत में बोले सीपी ठाकुर, बीजेपी का सीएम उम्मीदवार अभी तय नहीं

ALLAHABAD: बीबीएस कॉलेज में हुए कार्यक्रम में देशभक्ति का मुद्दा जोरशोर से उठा। कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल एवं डॉ। सीपी ठाकुर ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने भावी इंजीनियर्स से कहा कि आप एक ऐसे देश के युवा हैं जो निर्णायक दौर से गुजर रहा है। डॉ। सीपी ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या और पाकिस्तान से हमें सशक्त और सतर्क ढंग से निपटना होगा। कमांडेंट ने 1962 के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि उस युद्ध में हम अपनी भावनाओं के चलते हारे थे। चीन ने हमारी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया था।

अंदर सुलग रही आग का नतीजा

आई नेक्स्ट से खास बातचीत में राज्यसभा सदस्य डॉ। सीपी ठाकुर ने सपा में मचे सियासी घमासान के सवाल पर कहा कि यह सियासी ड्रामा नहीं, बल्कि अन्दर ही अन्दर सुलग रही आग का नतीजा था। इसका खामियाजा सपा को आने वाले चुनाव में भुगतना होगा। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से सीएम का चेहरा कौन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। महिला उम्मीदवार की संभावना पर भी उन्होंने अनभिज्ञता जताई। डॉ। ठाकुर ने अयोध्या में मंदिर और मस्जिद के झगड़े पर कहा कि अयोध्या में हिन्दू और मुसलमान दोनों मिलकर मंदिर और मस्जिद बना दें। इससे झगड़ा ही खत्म हो जाएगा। इससे पहले कार्यक्रम में स्वामी अभिषेक ब्रम्हचारी ने भावी इंजीनियर्स से राम मंदिर निर्माण में मदद का आह्वान किया।