- बस हादसों को लेकर सजग हुआ रोडवेज, दुरुस्त होंगी रोडवेज व अनुबंधित बसें

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर के बाद आरएम ने जारी किया आदेश

- बसों में लगेगा फायर एक्सटिंग्यूशर, दुरुस्त होंगी इमरजेंसी खिड़की व चिंगारी निकल रहे इंजन

GORAKHPUR: देर से ही सही लेकिन पैसेंजर्स की सुरक्षा को लेकर रोडवेज भी अब सजग हो गया है। बरेली में रोडवेज बस में लगी आग में मौतों के बाद पैसेंजर सुरक्षा को लेकर बसों में विशेष सावधानियां बरते जाने का निर्देश जारी हुआ है। रोडवेज आरएम एसके राय ने सभी एआरएम को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिया है कि तत्काल निगम की सभी बसों से लेकर अनुबंधित बसों को फायर एक्सटिंग्यूशर से लैस किया जाए। साथ ही बसों की आपातकालीन खिड़की से लेकर अन्य चीजों की कमियों को भी दूर किया जाए। आरएम ने कहा है कि अगर तत्काल बसों की कमियां दूर नहीं की गईं तो संबंधित अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा।

हमने सामने लाई थी हकीकत

बरेली में हुए रोडवेज बस हादसे के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने यहां भी रोडवेज बसों की स्थिति का रियल्टी चेक किया था। 'सफर में लगता है डर' हेडिंग से खबर छपते ही रोडवेज प्रशासन सजग हो गया। आरएम एसके राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्देश जारी किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि रोडवेज की सभी बसों से लेकर अनुबंधित बसों को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए। बसों में फायर एक्सटिंग्यूशर से लेकर आपातकालीन खिड़की, हेडलाइट, चिंगारी निकल रहे इंजनों की मरम्मत आदि भी तत्काल कराने का निर्देश दिया है। साथ ही आरएम ने 27 जून तक इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।

यह जारी हुआ आदेश

- प्रतिदिन इमरजेंसी खिड़की चेक करने के बाद ही बसों को रूट पर रवाना किया जाए

- इमरजेंसी खिड़की को लाल रंग से पेंट कर उसपर बड़े अक्षरों में इमरजेंसी खिड़की लिखा जाए

- बसों में लगाई जाए वाइपर मशीन

- बसों में हेडलाइट व बैकलाइट तत्काल दुरुस्त कराई जाएं

- बसों में स्पीडोमीटर पूरी तरह कार्य करना अनिवार्य होगा

- बसों में फायर एक्सटिंग्यूशर तत्काल लगाए जाएं

- रियर विंड स्क्रीन के ऊपर बाहरी हिस्से में लगने वाली ग्रिल को हटा दिया जाए

- बसों के अंदर दोनों ओर रियर एंड ग्लास के बीच एक हथौड़ी लाल रंग से रंगकर लगाई जाए

- पैसेंजर सीट के पीछे की ओर तीन नंबर की विंडो और उसके समानान्तर चालक साइड की विंडो से गार्ड रेल हटा दिए जाए और इन विंडों के ऊपर आपातकालीन निकास लिखा जाए।

- बसों की बैट्री बॉक्स में ही रखी जाए और वायरिंग भी खुली हालत में न हो। वायरिंग पर पूरी तरह से टेपिंग की जाए

- संगोष्ठी के माध्यम से ड्राइवर्स व कंडक्टर्स को दुर्घटना बचाव संबंधित प्रशिक्षण दिया जाए।

वर्जन

पैसेंजर्स की सुविधा व सुरक्षा को लेकर रोडवेज पूरी तरह सजग है। बसों में फायर एक्सटिंग्यूशर लगाने से लेकर अन्य कमियों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। निगम व अनुबंधित बसों को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह दुरुस्त कराकर 27 जून तक इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है।

- एसके राय, आरएम रोडवेज