-चौराहों पर वाहनों की खींची जा रही है फोटो

- 30 दिन में 2500 वाहन चालकों के फोटो चालान

मेरठ। ट्रैफिक पुलिस टारगेट पूरा करने के लिए हर चौराहे पर वाहन चालकों के के फोटो चालान कर रही है। गौरतलब है कि 30 दिन में तकरीबन ढाई हजार फोटो चालान हो चुके हैं। बावजूद इसके, शहर की यातायात व्यवस्था सुधर नही रही है।

इन चौराहों पर फोटो चालान

बेगमपुल, भैंसाली रोडवेज, कमिश्नर चौराहा, साकेत चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा,रेलवे रोड, लालकुर्ती चौराहा, एल- ब्लाक, घंटा घर, बच्चा पार्क, ईव्ज चौपला, कचहरी का पुल, परतापुर चौराहा, कंकरखेड़ा बाईपास चौराहा, कंपनी गार्डन चौराहा।

ऐसे होता है फोटो चालान - ट्रैफिक पुलिस के सिपाही हर चौराहे पर कैमरे लेकर खड़े होते है। वह चौराहों पर आने जाने वाले वाहनों की नंबर प्लेट की फोटो खींचकर उनका चालान काटते हैं। इसके बाद चालान डाक से घर पहुंच जाता है। फोटो चालान का जुर्माना सौ रुपये वसूला जाता है।

यह है विभाग की स्थिति

- एसपी ट्रैफिक- संजीव वाजपेई

1-सीओ ट्रैफिक- रामकरन सिंह

1-टीआई- सुनील कुमार

3-टीएसआई- दीन दयाल दीक्षित, संतोष कुमार, मौ.नदीम

5-हैंड कांस्टेबल

95- कांस्टेबल

95- होमगार्ड

10 - मुख्य चौराहे चिंहित

30 - दिनों में

2500- फोटो चालान

20 - कैमरे है ट्रैफिक पुलिस के पास

----------

वर्जन

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर फोटो चालान किया जाता है। जो व्यक्ति चौराहों पर रेड सिग्नल या बिना हेलमेट के वाहन चलाता है उसके वाहन नंबर की फोटो खींच कर चालान उसके घर पर भेज दिया जाता है।

संजीव वाजपेई एसपी ट्रैफिक मेरठ